नवनियुक्त कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने किया पदभार ग्रहण
गरियाबंद 03 नवम्बर 2020/ गरियाबंद जिले में नवपदस्थ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज पूर्वान्ह 10.30 बजे कलेक्टर कक्ष में पदभार ग्रहण किया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी श्री क्षीरसागर गरियाबंद जिले के आठवें कलेक्टर होंगे।
इससे पूर्व वे जशपुर जिले के कलेक्टर व रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है।
वर्तमान में वे संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाऊस कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह एवं वनमण्डलाधिकारी श्री मंयक अग्रवाल मौजूद थे।
