रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनके वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह डॉ.आलोक शुक्ला को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क ,सी मार्ट और गोधन मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

