रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयास से प्रदेश में बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं को एक नया विस्तार मिल रहा है। इसी कड़ी में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) सन्ना, जिला जशपुर एवं नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) शिवरीनारायण, जिला-जांजगीर-चांपा की स्थापना के लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 37-37 पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया गया है। इस भर्ती में खंड चिकित्सा अधिकारी, सामान्य सर्जन, मेडिकल विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सिस्टर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ओ टी टेक्नीशियन, स्टॉफ नर्स, लेखापाल, फार्मासिस्ट ग्रेड – 2, सहायक ग्रेड – 3 समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ ही नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उचित सेवाएं सुनिश्चित होंगी।
नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए पदों पर होगी भर्ती,आदेश जारी
RELATED ARTICLES