दिल्ली में नई सियासी हलचल: मनीष सिसोदिया की केजरीवाल से मुलाकात, नए मुख्यमंत्री पर चर्चा तेज

आम आदमी पार्टी (AAP) में आज एक अहम बैठक होने जा रही है, जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मुलाकात करेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस ऐलान के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह तब तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता उन्हें ‘ईमानदारी का सर्टिफिकेट’ नहीं देती। इस बीच, सिसोदिया ने भी केजरीवाल के साथ अगले चुनाव तक कोई पद न संभालने की सहमति जताई है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता संभावित नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे। इस बातचीत में दिल्ली के नए सीएम की घोषणा के लिए AAP के विधायक दल की बैठक का खाका भी तैयार किया जाएगा।

कौन होगा नया चेहरा?

केजरीवाल की इस घोषणा के बाद, दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में यह सवाल उठने लगा है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। पार्टी के मंत्री आतिशी, गोपाल राय और कैलाश गहलोत का नाम इस रेस में प्रमुखता से लिया जा रहा है। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि केजरीवाल कोई चौंकाने वाला निर्णय ले सकते हैं और किसी दलित चेहरे को आगे ला सकते हैं, खासतौर पर राजेंद्र पाल गौतम के पार्टी छोड़ने के बाद यह संदेश देने की कोशिश की जा सकती है।

सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी तेज

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा को एक ‘राजनीतिक ढोंग’ करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं और यह सब एक सुनियोजित चाल है। उधर, AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जनता का समर्थन पूरी तरह से केजरीवाल के साथ है और चुनाव होते ही जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री चुनेगी।

क्या करेंगे केजरीवाल?

केजरीवाल ने कहा है कि वह विधायकों के साथ बैठक करेंगे और अगले 2-3 दिनों में नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। इस बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि AAP के भीतर किसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

अब देखना यह होगा कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच कौन नया मुख्यमंत्री बनेगा और AAP अपने अगले कदम किस तरह से तय करती है।