“रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला चुनाव में नए नेतृत्व का चयन, हरिशंकर चौहान बने सभापति”
सारंगढ़ बिलाईगढ़: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला इकाई में हाल ही में हुए चुनाव में नई टीम का चयन किया गया। इस चुनाव में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू, सचिव डॉ. एफ आर निराला, प्रदेश प्रतिनिधि लिंगराज पटेल, तथा 13 शासकीय और 13 गैर शासकीय सदस्य उपस्थित थे। चुनाव में गुप्त मतदान द्वारा नया नेतृत्व चुना गया।
सभापति पद के लिए तीन दावेदार थे अब्बास अली सैफी, रतन शर्मा और हरिशंकर चौहान। गुप्त मतदान में अब्बास अली सैफी को 3, रतन शर्मा को 9, और हरिशंकर चौहान को 14 मत मिले, जिसके परिणामस्वरूप हरिशंकर चौहान को सभापति पद पर विजयी घोषित किया गया।
उप सभापति के चुनाव में वर्षा बंसल, अरुण गुड्डू यादव और मीना अग्रवाल दावेदार थे। वर्षा बंसल को 13, अरुण गुड्डू यादव को 12 और मीना अग्रवाल को 1 मत मिला। परिणामस्वरूप, वर्षा बंसल को उप सभापति के रूप में चुना गया।
इसके अलावा, कोषाध्यक्ष के चुनाव में सहायक प्राध्यापक लोकेश पटेल को विजयी घोषित किया गया। यह चुनाव और नवनिर्वाचित नेतृत्व, जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों को आगे बढ़ाने और समुदाय के हितों में सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, और मीडिया से दीपक थवाईत, मोहन नायक, शोभदास मानिकपुरी, गोविंद बरेठा समेत अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे। इस चुनाव के साथ ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई में एक नई दिशा में नेतृत्व की शुरुआत हुई है।