चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए देशभर में आज आयोजित की जा रही नीट परीक्षा
नई दिल्ली : चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आज देशभर में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष देशभर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में 24 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले जाने का निर्देश दिया है। जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और रोल नंबर बारकोड मौजूद न हों, उन्हें दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।