HomeNATIONALCHHATTISGARHएनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जरनल गुरबीरपाल सिंह ने किया रायपुर स्थित एनसीसी कॉम्प्लेक्स...

एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जरनल गुरबीरपाल सिंह ने किया रायपुर स्थित एनसीसी कॉम्प्लेक्स का दौरा

रायपुर। एनसीसी के 34 महानिदेशक जरनल गुरबीरपाल सिंह रायपुर स्थित सीजी बटालियन एनसीसी, कॉम्पेक्स रायपुर का दौरा किया। यह उनका पहला दौरा है। कार्यालय में कर्नल चेतन गुरबक्श ने महानिदेश का स्वागत किया। इस अवसर पर एमपी व सीजी निदेशालय के कार्यवाहक उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव गौतम, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एके दास सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments