15 से 18 वर्ष के बच्‍चों का राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान आज से शुरू

नई दिल्ली :- देश में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण आज से आरंभ हो जाएगा। बच्‍चों के लिए केवल कोवैक्‍सि‍न का टीका दिया जाएगा।

इस वर्ग के लिए कोविड टीके का पंजीकरण एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर शुरू हो चुका है। टीके के लिए बुकिंग ऑनलाइन या कोविड टीका केंद्र पर जाकर कराई जा सकती है। यह टीका सभी आय वर्गों के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध होगा।

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्‍क टीका उपलब्‍ध करा रही है।