राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल टैक्स में औसतन 5% की बढ़ोतरी की
नई दिल्ली : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज यानी 3 जून से टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। देशभर के सभी टोल टैक्स की दरों में औसतन 5% की बढ़ोतरी की गई है। NHAI के एक अधिकारी के अनुसार, टोल टैक्स में यह बदलाव सालाना होलसेल प्राइस इंडेक्स (CPI) पर बेस्ड है, जो टोल हाईवे यूजर फीस को प्रभावित करता है।