विकास के मार्ग पर नारायणपुर: 29 करोड़ 53 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य को मिली मंजूरी

छत्तीसगढ:   धनतेरस पर नारायणपुर को सरकार की विशेष सौगात—वन मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से पल्ली-छोटेडोंगर-ओरछा मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु 29.53 करोड़ रुपये मंजूर। इस परियोजना में 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण और सुधार कार्य शामिल है, जिससे क्षेत्र में आवागमन आसान और सुविधाजनक होगा।