HomeNATIONALCHHATTISGARHदेवेन्द्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय का नामकरण "स्वर्गीय संत गोविंद राम शदानी"...

देवेन्द्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय का नामकरण “स्वर्गीय संत गोविंद राम शदानी” के नाम से होगा

रायपुर। मंगलवार को शंकर नगर सिंधु पैलेस में भारतीय सिंधु सभा द्वारा देवेंद्र नगर शासकीय कन्या महाविद्यालय के नामकरण से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी।

जिसमें भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नेनवानी के नेतृत्व में महाविद्यालय का नाम पूज्य शदानी दरबार के अष्टम ज्योत स्वर्गीय संत गोविंद राम शदानी जी की स्मृति में रखा जाना प्रस्तावित किया गया, जिस पर बैठक में उपस्थित सिंधी समाज के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, उनके कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलग्न सिंधी समाज की संस्थाओं संस्था के पदाधिकारी व उनके कार्यकारी सदस्यों ने करतल ध्वनि से शहर सहमति प्रदान की, कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुलदीप जुनेजा ने बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों की भावना के अनुरूप महाविद्यालय का नाम परम पूज्य संत स्वर्गीय गोविंदराम शदानी जी की स्मृति में उनके नामकरण की घोषणा की व शासन से यह प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक में परम पूज्य शदाणी दरबार के नवम ज्योत संत साईं युधिष्ठिर लाल जी के आशीर्वचन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चेंबर के अध्यक्ष अमर पारवानी व भारतीय सिंधु सभा के युवा तुर्क चेतन तरवानी ने उत्तर विधायक जुनेजा जी का आभार व्यक्त किया।

बैठक का सफल संचालन भारतीय सिंधु सभा के महासचिव सतीश छुगानी व धन्यवाद ज्ञापन अशोक मालानी ने किया। बैठक में विजय जादवानी, मुखी दयालदास खत्री, अशोक मखीजा, मुरली केवलानी, प्रहलाद शादीजा, राजकुमार बजाज, सुंदर दास जादवानी, लद्धाराम नैनवाणी, बल्लू अठवानी, सुनील छतवानी, धनेश मटलानी, सुरेश रोचलानी, टीकम नागबानी, साई जल कुमार मसंद , मुखि आसंदास, पिडवानी, मोटूमल अठवानी, बालचंद असरानी, भजनलाल तालरेजा, सतराम बजाज , किशोर आहूजा राजू तारवानी महेश दरयानी सतरामदास बजाज, भरत बजाज महेश आहूजा, दर्शन निहाल, अर्जुनदास वासवानी, चंद्रभान कृपलानी, राजकुमार नागपाल ,महेश पृथ्वाणी, प्रेम बिरनानी, त्रिलोक चिमनानी , डिंपल शर्मा ,देव आनंद शर्मा, प्रेमचंद छाबड़ा, चंदर विधानी, हरीश अभीचंदानी, मुरलीधर शादीजा समेत सैकडों लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments