नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मुसलमानों को लेकर समान नागरिक संहिता (UCC) पर बयान दिए था। इस बयान के बाद अब बहस तेज हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में यूनिफार्म सिविल कोड के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में बोर्ड से जुड़े तमाम वकील मौजूद थे।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बैठक में फैसला लिया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड से जुड़े लोग लॉ कमीशन के अध्यक्ष से मिलने का समय मांगेगे। इसके बाद बोर्ड अपना ड्राफ्ट लॉ कमीशन को देगा। बोर्ड की बैठक में UCC को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान का भी जिक्र किया गया।