HomeNATIONALCHHATTISGARHCrime Breaking : हत्या का खुलासा,पड़ोसी ही निकला कातिल

Crime Breaking : हत्या का खुलासा,पड़ोसी ही निकला कातिल

रायपुर। थाना गोबरानवापारा इलाके के ग्राम लखना में हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है। महिला का कातिल और कोई नहीं उसका पड़ोसी ही निकला। पूछताछ में आरोपी देवराज यादव (31 साल) ने बताया कि मृतिका केशर बाई निषाद देवराज और उसके परिवार के लोगों को रोज रोज गाली गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी।इससे परेशान होकर आरोपी ने मौका पाकर केशर बाई के घर जाकर उनकी सोए हालत में गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना के दिन पहने कपड़े को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments