संध्या सिंह
दुर्ग। पत्नी के आत्महत्या मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है। ग्राम बोरेंदा थाना रानीतराई निवासी राज कुमारी यदु 25 वर्ष के 17 मई को आत्महत्या करने की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी।एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पाटन भेज दिया था। जहां जांच के दौरान डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में क्लियर किया कि राजकुमारी की मौत मुंह एवम गला दबाने से हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीतराई पुलिस ने संदेही मृतिका के पति घनश्याम यदु से पूछताछ शुरू किया।
इस दौरान पुलिस से आरोपी लगातार बयान बदल रहा था। फिर आरोपी पति ने बताया कि अपनी पत्नि एवं बच्चे को लेकर अपने ससुराल मंदिर हसौद पूजा कार्यक्रम में गया था। जहां ससुराल वालों द्वारा विवाद कर मारपीट किया। उसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आरोपी झगडा करता रहता था। घटना के दिन उसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ। आक्रोश में आकर पति ने खाट में रखे कथरी से अपनी पत्नी का मुह को दबाया और हाथ से गला को दबाकर बेहोश कर दिया। बाद गमछा से गला को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या को आत्महत्या दिखाने आरोपी पति ने अपनी पत्नी के गले में साड़ी को बांध कर उसे फांसी पर लटका दिया।