हत्या के आरोपी ने पुलिस थाने में किया आत्मदाह का प्रयास, चार पुलिसकर्मी झुलसे

रतलाम :  रतलाम के डीडी नगर पुलिस थाने में हत्या के आरोपी अजय पंवार (35) ने नशे की हालत में खुद को आग लगा ली, जिससे चार पुलिसकर्मी झुलस गए। घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है, जब अजय पेट्रोल छिड़ककर थाने पहुंचा और कुछ लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस के समझाने के बावजूद, उसने माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। 50 प्रतिशत तक झुलसे अजय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक, अजय एक ऑटो चालक की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा पा चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर था। हाल ही में उसने कुछ गवाहों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस घटना के बाद एसपी अमित कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।