HomeNATIONALCHHATTISGARHनगर निगम का अल्टीमेटम,31 मार्च के पूर्व सभी टैक्स पटाएं,अन्यथा सरचार्ज सहित...

नगर निगम का अल्टीमेटम,31 मार्च के पूर्व सभी टैक्स पटाएं,अन्यथा सरचार्ज सहित भुगतान के लिए तैयार रहें

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौरएजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार ने
करदाताओं से पुनः अपील की है। समस्त 70 वार्डों के सभी करदाताओं से अंतिम नियत तिथि 31 मार्च के पूर्व सम्पतिकर, यूजर चार्ज, निगम के अन्य करों का पूर्ण भुगतान करने कहा गया है। 31 मार्च तक इन सभी टैक्स का भुगतान नहीं करने पर सम्बंधित करदाताओं से नियमानुसार सरचार्ज सहित निगम के सभी करों की वसूली की जाएगी। भुगतान ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग करके mc. raipur पर जाकर कोई भी करदाता इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से कर सकता है। सभी करदाता यूपीआई के माध्यम से लिन्क https://bills.pe/xKiH13w पर विजिट कर अपना प्रापर्टी आईडी / वार्ड नम्बर डालकर सरलता एवं सहजता से निगम राजस्व विभाग को निगम के सम्पतिकर, यूजर चार्ज एवं अन्य निगम करों का भुगतान ऑनलाइन प्रणाली से यूपीआई के माध्यम भी कर सकते हैं। जारी प्रेस नोट में साफ कहा गया है कि 31 मार्च के पूर्व सभी टैक्स पटाएं,अन्यथा सरचार्ज सहित भुगतान के लिए तैयार रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments