HomeNATIONALCHHATTISGARHनगर निगम की टीम ने दी दबिश,अनिता स्वीट और कंवर नर्सिंग होम...

नगर निगम की टीम ने दी दबिश,अनिता स्वीट और कंवर नर्सिंग होम के संचालक से वसूला जुर्माना

रायपुर। नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेशानुसार जोन 4 और जोन 9 में संबधित जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। शनिवार को जोन 4 कमिश्नर विनय मिश्रा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में अनिता स्वीट और कंवर नर्सिंग होम में दबिश दी गई। जनशिकायत मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनिता स्वीट में भारी गंदगी मिलने एवं जनशिकायत सही होने पर संचालक से तत्काल 2000 रुपए का जुर्माना वसूला गया इसी प्रकार जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंवर नर्सिंग होम की जनशिकायत मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान मेडिकल वेस्ट डाले जाने की जनशिकायत सही मिली। जोन कार्यपालन अभियंता हरेंद्र कुमार साहू के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में तत्काल 5000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। दोनों जोन क्षेत्रों में भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments