कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले को मिला प्रथम स्थान
वर्चुअल अवार्ड समारोह 2019-20 में स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी गई बधाई
मुंगेली :- कलेक्टर पी.एस एल्मा के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में ‘‘कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना’’ अंतर्गत वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। वर्चुअल समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का त्रिस्तरीय मूल्यांकन किया जाता है।
जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा राज्य स्तर पर आने वाले प्रथम विजेताओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला-मुंगेली के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत मूल्यांकन किया गया था।
जिसमें राज्य स्तर पर जिला चिकित्सालय-मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-लोरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-पण्डरभट्ठा एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर उप स्वास्थ्य केन्द्र-टेमरी को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा 12 जनवरी को वर्चुअल समारोह आयोजित कर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकीय अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी गई।
‘‘कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना’’ का स्वास्थ्य अधिकारियों एवं पूरे स्टाफ के बेहतर तालमेल एवं कार्यकुशलता से जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विदित हो कि 12 जनवरी को जिला-मुंगेली का गठन किया गया था।
कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कहा कि जिला-मुंगेली के वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तर पर मुंगेली जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने पर प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आर.के. भूआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी, जिला प्रबंधक-अस्पताल सुरभि केशरवानी, जिला आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार सोनाली मेश्राम, जिला प्रबंधक-लेखा कल्याणी पटेल, जिला चिकित्सालय राजेश बेलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी-लोरमी जी.एस. दाऊ, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक-लोरमी शैलेन्द्र पाण्डेय, चिकित्सा अधिकारी-लोरमी जितेन्द्र पैकरा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी-मुंगेली एम.के. राय, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक-मुंगेली मनीष गुप्ता, ग्रामीण चिकित्सा सहायक रीता शर्मा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक रितेश मिश्रा, स्टाफ नर्स अनिता राय, स्टाफ नर्स शीला राज, स्टाफ नर्स दीप्ति मेश्राम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश बघेल, ए.एन.एम उषा साहू, ए.एन.एम. महेश्वरी बंजारे सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।