रायपुर/भोपाल। ग्वालियर जिले में एक महिला ने सास के खाना बनाने को बोलने पर चूहे मारने की दवा खा लिया। बात का पता उसके पति को चला तो महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल महिला का उपचार जारी है।
महिला का पति राजकुमार प्राईवेट नौकरी करता है और उसकी मां भी काम पर जाती हैं। शाम को जब महिला की सास काम से लौटी और बहू से खाना बनाने के लिए कहा तो गुस्से में बहू ने चूहे मारने की दवा खा लिया।