राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के अंतर्गत अब तक 34 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 34 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 43 लाख 60 हजार से अधिक का टीकाकरण किया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारियों को एक करोड़ 74 लाख से अधिक और दो करोड़ सात लाख से अधिक टीके अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीके लगाये गये। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को 9 करोड़ 63 लाख, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लागों को दस करोड़ 6 लाख और साठ वर्ष से अधिक की आयुवर्ग के पात्र लोगों को 9 करोड़ 26 लाख टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 97 दशमलव शून्‍य एक प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 59 हजार से अधिक मरीज स्‍वस्‍थ हुए। दो करोड़ 95 लाख से अधिक लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आज लगातार 50वें दिन ठीक होने वालों की संख्‍या नये मामलों से अधिक है।

साप्‍ताहिक संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है और वर्तमान में दो दशमलव पांच सात प्रतिशत पर आ गई है। दैनिक संक्रमण दर दो दशमलव चार आठ प्रतिशत है, जो कि लगातार 25वें दिन पांच प्रतिशत से कम रह गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 853 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई। इसके साथ ही कुल मृतक संख्‍या चार लाख 312 हो गई है। मंत्रालय ने बताया है कि कोविड जांच का दायरा बढ़ाया गया है। अब तक 41 करोड़ से अधिक जांच की जा चुकी है। कल एक दिन में 18 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई।