जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी के तीन करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए गए : केंद्र सरकार
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी के तीन करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं। केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने सरकार के इस फ्लैगशिप कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद से अगस्त 2019 तक देश के लगभग 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से तीन करोड़ 23 लाख घरों को पाइप द्वारा पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था।

उन्होंने बताया कि एक वर्ष की छोटी अवधि में ही इस मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को तीन करोड़ चार लाख नए कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव के हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
कटारिया ने बताया कि गोआ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां सभी घरों में पाइप द्वारा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब तक 27 जिलों के 458 ब्लाकों के 66 हजार 210 गांवों को साफ पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। हाल में कुरुक्षेत्र हरियाणा का तीसरा और देश का 27वां ऐसा जिला है, जिसने हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त किया है।
तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा और पुदुच्चेरी में भी लक्ष्य लगभग पूरा होने को है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय ग्रामवासियों के अलावा, ग्राम पंचायतों, पानी समितियों और अन्य हितधारकों को दिया।

