संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू

नई दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि इस सत्र में 31 विधेयक पेश किए जाएंगे।

मॉनसून सत्र से पहले कल सरकार ने सर्वदलीय बैठक में दोनों सदनों की कार्रवाई के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा। बैठक के बाद प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार नियमों और विनियमों का पालन करते हुए सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की।

बैठक के दौरान विपक्षी दलों के कई नेताओं ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के एम. थम्बी दुरई तथा जनता दल यूनाइटेड के ललन सिंह और अन्य नेता बैठक में शामिल थे।

सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की विधायी कार्यसमिति की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि सभी दलों ने सदन की कार्यवाही में सहयोग का आश्वासन दिया है।