HomeNATIONALमनी लांड्रिंग मामला : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी...

मनी लांड्रिंग मामला : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार

रायपुर/महाराष्ट्र। नवाब मलिक को ईडी की टीम ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। उन पर अंडरवर्ल्ड, दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े होने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों के साथ लैंड डील्स में शामिल होने का आरोप है। पूछताछ में सहयोग नहीं करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसी केस में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में ले लिया था। बता दें कि ईडी की टीम सुबह 6 बजे ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के घर पहुंच गई थी। करीब एक घंटे तक की पूछताछ की गई और फिर उन्हें ईडी ऑफिस ले जाया गया। उसके बाद करीब 8 घंटे तक लंबी पूछताछ हुई और फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments