नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज (14 जून) एक प्रेस वार्ता कर अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है। अग्निपथ योजना में भारतीय युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर’ देश की सेवा का मौका मिलेगा। राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेनाओ को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए आज सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं जो हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी।
रक्षामंत्री राजनाथ ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि “भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लायी गयी है। अग्निपथ भर्ती योजना क्रांतिकारी पहल है. इससे रोजगार का अवसर बढ़ेगा। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा. इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा।