केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि माई भारत (My BHARAT) नाम का एक प्लेटफॉर्म शुरू करने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि माई भारत (My BHARAT) से करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे। ये भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा.
इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा का पूरा कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि माई भारत (My BHARAT) को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दिन यानि कि 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।