HomeNATIONALCHHATTISGARHविधायक विकास उपाध्याय ने भगवान परशुराम मंदिर का करवाया भूमिपूजन,ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को...

विधायक विकास उपाध्याय ने भगवान परशुराम मंदिर का करवाया भूमिपूजन,ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी छतरी और पानी बोतल

रायपुर। परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर विधायक विकास उपाध्याय ने कोटा क्षेत्र में भव्य भगवान परशुराम की मंदिर निर्माण की सौगात दी। वार्डवासियों से भूमिपूजन कराया। इसके बाद परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों,भंडारे पर शामिल होकर परशुराम जन्मोत्सव की दिए बधाई।विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भगवान परशुराम हम सबके आराध्य देव हैं। भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। विधायक मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर समस्त वार्ड में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मी को देखते हुए फाफाडीह चौक,जय स्तम्भ चौक,तात्यापारा,मेकाहारा,स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक,शारदा चौक, ट्रैफिक थाना,आमापारा एवं विभिन्न चोकों पर अपने हाथों से ट्रैफिक पुलिस,महिला पुलिस को छतरी एवं पानी की बोतल दिए।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि गर्मी को देखते हुए लोग जहां घर से बाहर नहीं निकलते ऐसे में हमारे ट्रैफिक पुलिस के साथी 44 डिग्री में भी एक मुश्त,एक जैसे,एक जगह पर खड़े रहते हुए लोगों की जान की रक्षा करते हुए समझाइश देते हैं। ट्रैफिक पुलिस का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज है, जो अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा में लगे रहते हैं।
इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय मुख्मंत्री भूपेश बघेल के साथ ईदगाह भाटा पहुंचे। 30 दिनों से लगातार उपवास कर रहे मुसलमान भाइयों को गले लगाकर ईद की दिए बधाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments