रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान जारी है। पश्चिम विधानसभा के संत रविदास वार्ड 70 में बुधवार को जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनता से कराया गया। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि मेरे विधानसभा के सरोना क्षेत्र में आज आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सरोना में होने वाले इन सभी जनहित के नवनिर्माण कार्यों से स्थानीय नागरिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा। सरोना क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित होंगे। ज्ञातव्य हो कि विगत् कुछ ही महिने पूर्व आरम्भ हुए सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान एक ऐसा अभियान साबित हुआ है, जिसमें हर वर्ग के व्यक्तियों की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों को पूर्ण कराने की लगातार कोशिशें जारी हैं और यह अभियान ऐसे ही आम जनहित के लिए चलता रहे समस्त नागरिकों की मांगें हैं। इस पर विधायक विकास उपाध्याय ने अपना मत रखा कि आप सभी के लिए सदैव सेवाभाव व निरन्तर कार्यरत रहना मेरा प्रथम कर्तव्य है।
- ईंटाभट्ठा बाजार में पुराना बाजार से बाबूराव घर के सामने नाली व रोड रिपेयरिंग कार्य के लिए 3.00 लाख।
- सरोना नया बाजार चौंक में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10.00 लाख।
- शंकर महाराज घर डबरी संजय नगर पुनित साहू घर के पास नाली पुलिया व रोड मरम्मत कार्य के लिए 5.00 लाख।
- आजाद चौक क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य के लिए 5.00 लाख।
- शासकीय उ.मा. शाला सरोना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए।
- सरोना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य के लिए 10.00 लाख।
- संजय नगर सरोना में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5.00 लाख।
- चंदनीडीह क्षेत्र में नाली पुलिया निर्माण कार्य के लिए 25.00 लाख।