श्रावण मास के अवसर पर शिव भक्ति के श्राद्ध पर पार्टीदार भवन में पटेल समाज द्वारा कावर यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रिय विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा भी कावर यात्रा में शामिल हुए यह यात्रा बजरंग बली मंदिर फफडीह पाटीदार भवन से बंजारी धाम तक निकाली गई गीत बाजे में झूमते श्रद्धालु बंजारी धाम स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे श्री जुनेजा एवम पंकज शर्मा ने फाफाडीह चौक पर कवारियो का स्वागत अभिनंदन किया।
पटेल समाज के कावर यात्रा में शामिल हुए विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पंकज शर्मा
RELATED ARTICLES