जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने चतुर्थ सोमवार को ओडिशा सीमा से लगे देवड़ा झाडेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर पूजा- अर्चना कर बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की । दोपहर बाद जगदलपुर से पहुंचे जैन ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। पूजा पश्चात मंदिर परिक्रमा की और वहां पहुंचे अनेक श्रद्धालुओं से चर्चा कर उनका कुशल क्षेम पूछा। उनके साथ इंद्रावती विकास प्राधिकरण सदस्य रामशंकर राव, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) के शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अन्शुमन, सांसद प्रतिनिधि नगरनार धनुर्जय नाग समेत जगदलपुर व प्रयागराज के अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
हर साल के मुताबिक इस साल भी 29 जुलाई 2023 आज 10 मुहर्रम यौमे आशूरा के दिन मोहसिने आज़म मिशन के फाउंडर हुज़ूर फाज़िले बगदाद सय्यद हसन असकरी अशरफ अशरफी अल जिलानी के हुक्म से और आपकी सरपरस्ती में मोहसीने आज़म मिशन रायपुर की जानिब से बाल आश्रम और डी के एस अस्पताल में पैगम्बर साहब के वंशक आले नबी ओलाद दे अली हुज़ूर मुजाहिदे इस्लाम सय्यद आलमगीर अशरफ अशरफी अल जिलानी और हुज़ूर सय्यद हसन कमाल अशरफ अशरफी अल जिलानी के हाथों फ्रूट डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।