HomeNATIONALCHHATTISGARHविधायक ने किया घाटी में डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

विधायक ने किया घाटी में डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

वैभव चौधरी धमतरी। ग्राम अकलाडोंगरी से कोरेगांव (रैय्यत) के घाटी पर जिसकी कुल लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है जो पूर्ण रूप से जर्जर एवं उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था, जिसे विधायक रंजना साहू कि अनुशंसा से रोड निर्माण के लिए 40.41 लाख की स्वीकृती मिली है। बहुप्रतीक्षित मांग डामरीकृत रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक रंजना साहू सहित सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर में भूमिपूजन किया गया। विधायक ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि घाटी पर सुगम मार्ग का निर्माण हो जाने से आवागमन व्यवस्था एवं परेशानियों से निजात मिलेगी। पथरी के समय पर होने वाली समस्या दूर होगी। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि कहीं ना कहीं अब डुबान क्षेत्र के तस्वीर बदल रही है इसका श्रेय विधायक रंजना साहू को जाता है, जिन्होंने लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सड़क निर्माण की बधाई दिए। इस अवसर पर घाटी मार्ग पर ही विधायक ने ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा किए एवं मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत जानकारी लिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, रूपाली ध्रुव, धनेश्वरी साहू, शैलेश नाग, पार्षद सरिता असाई, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, किशोर साहू, हेमंत पाले, जोहर लाल साहू, सरपंच मोतीराम यादव, जानकी वट्टी, छगनलाल मरकाम, संतोष तारम,बहुर सिंह, हीरामन मंडावी, दयालु कुरेटी, गौकरण नेताम, जैतराम नेताम, चंद्र कुमार, आरती, दीपक, महेश साहू, शत्रुघ्न कमेटी, रघु मंडावी, शिव प्रसाद, ईश्वर मंडावी, रामाधीन मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments