HomeNATIONALCHHATTISGARHजल जीवन मिशन की धीमी गति से नाराज हुए विधायक...

जल जीवन मिशन की धीमी गति से नाराज हुए विधायक…

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ जल जीवन मिशन की धीमी गति से नाराज हुए विधायक। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र धरना प्रदर्शन की दी चेतावानी।

जल जीवन मिशन के कार्य की धीमी गति से नाराज मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी आज पीएचई के दफ्तर जा पहुंचे और अधिकारियों से इस धीमी गति का कारण पूछा उन्होने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और चारों तरफ पानी की समस्या अभी से बनने लगी है। वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की ढुलमुल रवैय्ये को देखते हुए योजना को पूरा होने में लग सकता है वर्षो। जिसे लेकर विधायक बाँधी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतगर्त जिले में 135 गांवों को शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक करीब 35 गांव ऐसे है जहां का टेण्डर तक नही हुआ है।

जिसके कारण अभी तक काम ही शुरू नही हो पाया है। और जहां काम हुआ है वहां सिर्फ नलों में टोटी लगाकर छोड़ दिया गया है। तो वहीँ 15  मई तक जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण नही होता है तो उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments