मंत्री लखमा ने बीपीएल हितग्राहियों को प्रदाय किए बकरे : आजीविका संवर्धन में मिलेगी सहायता
सुकमा :- सुकमा जिले में पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु चिकित्सा के साथ ही ग्रामीण एवं शहरी हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर सहायता प्रदाय की जा रही।
https://chat.whatsapp.com/CrMHlbBOb7l6iIHXZBy3Co
इन योजनाओं के फलस्वरूप हितग्राहियों को अपनी आर्थिक संवर्धन में बहुत मदद मिल रही है। इसी तारतम्य में गत दिवस 20 हितग्राहियों को बकरी पालन योजना अन्तर्गत बकरी एवं नर बकरा प्रदाय किया गया।
मंत्री लखमा ने बीपीएल परिवारों को किया लाभान्वित
आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा बकरी पालन योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत हमीरगढ़, कावराकोपा, मारेंगा, पेरमारास एवं तोंगपाल के वनाधिकार पट्टाधारी 20 हितग्राहियों को बकरी प्रदाय किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को बकरी के भरण पोषण हेतु 01 क्विंटल चारा भी वितरित किया गया। प्रति हितग्राही 05 बकरियां एवं 01 नर बकरा प्रदाय किया गया।
उन्होंने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन योजना अन्तर्गत प्रदाय किए गए पशुओं से बीपीएल परिवारों के हितग्राहियों को आर्थिक सवंर्धन के साथ ही जीवन स्तर मे सुधार लाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के आदिवासी समुदाय के लोग पारम्परिक पद्धति से बकरी पालन करते है। इसमें कम लागत एवं कम देखरेख की जरूरत के कारण छोटे किसान, भूमिहीन किसानों को इसे व्यवसाय के रूप मे जोड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
बकरी पालन योजना से आर्थिक सहायता में मिलेगी मदद
पशु चिकित्सा विभाग सुकमा के उप संचालक एस जहीरुद्दीन ने बताया कि बकरी पालन से नस्लसुधार, वृद्धि दर, दुग्ध उत्पादन मे वृद्धि से बीपीएल परिवारों की आर्थिक स्थिति मे सुधार करने में निश्चित सहायता मिलेगी। जिले के किसान व्यवसायिक पैमाने पर बकरी पालन को अपनाने की दिशा में प्रेरित हुए हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को बकरी पालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया जिससे बेहतर तरीके से बकरी पालन योजना का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी एवं स्थानीय ग्रामों के सरपंच, पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।