प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज राजिम आयेंगे

गरियाबद :- प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज राजिम आयेंगे। वे यहां पर राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान आयोजित संत समागम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री साहू 06 मार्च 2021 को अपरान्ह 2:30 बजे नेवई जिला दुर्ग से कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे राजिम जिला गरियाबंद पहुंचेंगे। वे यहां पर राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान आयोजित संत समागम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

गृह मंत्री साहू रात्रि 8:30 बजे कार द्वारा राजिम से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे।