HomeNATIONALCHHATTISGARHलर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार

लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार

रायपुर/दुर्ग। आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने भिलाई स्थित अमित इंटरनेशनल होटल में मास्टर कार्ड एवं लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन द्वारा आयोजित महिला उद्यमिता एवं प्रौद्योगिक ट्रेनिंग उपरांत अनुदान राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन द्वारा We एंड Tech परियोजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मंत्री गुरु रुद्र कुमार के हाथों अनुदान राशि एवं सर्टिफिकेट प्रदान की गई। आज प्रशिक्षण प्राप्त 80 महिलाओं को 5 हजार प्रोत्साहन के रूप में राशि प्रदान की गई वहीं इस संस्था द्वारा अब तक 11000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु अनुदान राशि प्रदान की गई है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं अपने जीवन में रंग भर रही है। विभाग की तरफ से समय-समय पर प्रशिक्षण देकर प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारे विभाग की तरह ही यह संस्था कार्य कर रही है जिसे देख कर मुझे खुशी महसूस हो रही है। और यहां महिलाओं का आत्मविश्वास देखकर ऐसा लग रहा है सरकार के साथ-साथ इस तरह की संस्थाएं भी समाज में अपनी भागीदारी मुखर कर रही है।

इस दौरान मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन संस्था और कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को आश्वस्त किया कि इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त के बाद उन्हें ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पंडवानी गायिका पद्म भूषण तीजन बाई, लीड कंसलटेंट शबाना रिजवी, कांग्रेस नेता करीम खान एवं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments