HomeNATIONALCHHATTISGARHमंत्री डॉ. डहरिया कबीर आश्रम के सत्संग में हुए शामिल, आश्रम तक...

मंत्री डॉ. डहरिया कबीर आश्रम के सत्संग में हुए शामिल, आश्रम तक की सड़क और शेड निर्माण की घोषणा

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रविवार को रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम सकरी कोरासी के कबीर आश्रम पहुंचे। यहां पारख सिद्धांत के प्रमुख प्रवर्तक संत पूज्य धर्मेन्द्र साहेब के सत्संग में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि सकरी कोरासी कबीर आश्रम में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय वार्षिक सत्संग समारोह आयोजित किया जाता है। डॉ. डहरिया ने समारोह को सम्बोधित किया और सकरी कोरासी मुख्य मार्ग से आश्रम तक कांक्रीट रोड एवं आश्रम प्रांगण में शैड निर्माण बनाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, सकुन डहरिया, दुर्गा राय, कोमल साहू, शिवानंद साहू, नंदू साहू और सरपंच नारायण प्रसाद साहू सहित अभिलाष देव पारख सत्संग समिति के सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments