HomeNATIONALCHHATTISGARHमंत्री अमरजीत भगत का धमतरी दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मंत्री अमरजीत भगत का धमतरी दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वैभव चौधरी धमतरी। खाद्य, योजना एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के धमतरी दौरे के दौरान जसूजा निवास पर कांग्रेसियो ने किया स्वागत, जसूजा के आवास पर रजत ने दिल्ली के अनुभव व मीडिया में उनके कार्यो पर चर्चा की व परिवार वालो से मिले ।उल्लेखनीय है कि खाध मंत्री व नरेश जसूजा दोनो युथ कांग्रेस के समय जिला अध्यक्ष थे, पुराने कार्यकाल को किया याद।उक्त अवसर पर परिवार जन, महेश जसूजा, योगेश जसूजा, सुरेश जसूजा, जैकी जसूजा, पराग जसूजा, कान्हा सचदेव,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता नगर निगम के अध्यक्ष अनुराग मसीह, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश लाल, विक्रांत शर्मा एल्डरमेन, पवन लिखी, सुरेश भोजवानी, ललित नहाटा, विजय अग्रवाल, अभिजीत कृदत्त, आदित्य चौबे, शबनित छाबड़ा, रोहित वाधवानी व अन्य कांग्रेसी गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments