HomeNATIONALCHHATTISGARHतीन गांवों के लिए मंत्री अकबर ने विधायक निधि से 10 लाख...

तीन गांवों के लिए मंत्री अकबर ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी

दीपक ठाकुर कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर ने तीन ग्रामों में सामुदायिक भवन और मंच निर्माण हेतु 10 लाख रुपये  की स्वीकृति प्रदान की. कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कार्यालय कवर्धा से मिली जानकारी के अनुसार विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने विकासखंड बोड़ला के ग्राम मंडलाटोला में गंधर्व समाज के पास सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये महाराजपुर के नयापारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपये और ग्राम बरबसपुर के ज्योति कलश भवन खेरमाई के पास मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की. विधायक मद अंतर्गत अनुशंसित उक्त निर्माण कार्यों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है. सामुदायिक भवन और मंच निर्माण की स्वीकृति मिलने से से ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण है तथा इसके लिए उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments