माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी- एआई के ज़रिए चुनाव-प्रक्रिया को बाधित करने की तैयारी कर रहा है चीन
नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए भारत, अमरीका और दक्षिण कोरिया में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की तैयारी कर रहा है।
चीन द्वारा ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान परिणामों को प्रभावित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित ट्रायल रन आयोजित किए जाने के बाद यह चेतावनी आई है। इस वर्ष यूरोपीय संघ के अलावा विश्व के कम से कम 64 देशों में चुनाव होने हैं। इन देशों में कुल मिलाकर विश्व की लगभग 49 प्रतिशत आबादी रहती है।
माइक्रोसॉफ्ट की खुफिया टीम के अनुसार चीन समर्थित साइबर ग्रुप उत्तर कोरिया के सहयोग से इस वर्ष कई चुनावों को निशाना बना सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि चीन द्वारा अपने हित में जनमत को बदलने के लिए सोशल मीडिया से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सृजित सामग्री प्रसारित किए जाने की आशंका है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी के जरिए डीप फेक या मनगढ़ंत घटनाओं सहित निराधार बयान तैयार किए जा सकते हैं।