रायपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्जन मेघ छाए हुए हैं। इन बादलों से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने और वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शाम साढ़े 6 बजे की स्थिति में त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। अगले 4 घण्टे में प्रदेश के महासमुंद, जांजगीर, रायगढ,बिलासपुर, धमतरी और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज बारिश होने और बिजली गिरने व अंधड़ चलने की प्रबल संभावना है।
