मौसम विभाग ने 25 जिलों में जारी किया Alert, अगले 3 घंटों में यहां होगी झमाझम बारिश
राजस्थान : भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने राजस्थान में तीन दिन का अलर्ट दिया हुआ है। इसी बीच विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए 25 जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हैं। बाड़मेर और जालोर के रास्ते आए बिपरजॉय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया। नुकसान के बाद रात को जालोर प्रशासन ने आपदा प्रबंधन सेना बुलाई।
शनिवार से कई जिलों में 200 मिलीमीटर तक बारिश होने के साथ 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। प्रदेशभर में बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए जिलों में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
इन 25 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पाली, राजसमंद जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। भीलवाड़ा, उदयपुर चित्तौड़गढ़ जोधपुर, नागौर, अजमेर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर, जयपुर शहर बाड़मेर , सीकर, जैसलमेर, सीकर, बीकानेर, टोंक, बूंदी, कोटा, चूरू, झुंझुनू, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पुलिस-प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें।
– मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।
– घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध आदि पानी भराव स्थलों के आस-पास नहीं जाएं।
– घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।
– रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें।
– आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।
– पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से नहीं बांधें।
– बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।
– किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।