STATE मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा कोरोना संक्रमित हुए December 11, 2020 anil pusadkar मेघालय मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि वे घर में ही अपना उपचार करा रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे भी अपनी कोविड जांच करा लें।