HomeNATIONALCHHATTISGARHमानिकपुरी पनिका समाज युवा मंच का हुआ बैठक, समाज को मुख्य धारा...

मानिकपुरी पनिका समाज युवा मंच का हुआ बैठक, समाज को मुख्य धारा से जोड़ने लिया संकल्प

दीपक ठाकुर कवर्धा। जिले के मानिकपुरी पनिका समाज युवा मंच के द्वारा बीते शुक्रवार को कबीर कुटी झिरना पिपरिया में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिले के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थित मानिकपुर युवा मंच के युवा साथियों द्वारा युवाओं को समाज के प्रति जागरूक व समाज के मुख्य धारा से जोड़ने विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वसम्मति से युवाओं द्वारा एक स्वर में कहा गया कि जिले के समाज के युवा साथियों को लगातार बैठक कर संगठित करना है। समाज के विकास में सहभागिता हेतु संकल्प रहेंगे। बैठक में विशेष रुप से ज्ञानू दासमानिकपुरी, कार्तिक दास मानिकपुरी, जितेद्र दास मानिकपुरी, नोहर दास मानिकपुरी, मुरारी मानिकपुरी, रमेश दास मानिकपुरी, प्रीतम मानिकपुरी, सूरज दास मानिकपुरी,रांभू दास मानिकपुरी, खिलावन दास मानिकपुरी एवं अधिक संख्या में युवा मंच के युवासाथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments