CITY आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक 11 नवम्बर को November 10, 2020 anil pusadkar राजनांदगांव राजनांदगांव:- एक्सटेंशन रिफाम्र्स योजना के अंतर्गत आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक 11 नवम्बर को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे शुरू होगी। बैठक में संबंधितों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है।