मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति दी
रायपुर:– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सोमवार को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति दे दी है। एमसीआई ने 100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 100 सीट एडमिशन की मान्यता के लिए सभी को बधाई एवम छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सभी को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।