नई दिल्ली: पाकिस्तान में ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हुए बम धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 70 से अधिक लोग इस घटना में घायल हो गए हैं। यह धमाका पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में हुआ है। मरनेवालों में पुलिस के लोग भी शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के हवाले से बताया कि इस धमाके में 34 लोगों की मौत हो गई है।
यह धमाका शुक्रवार को मस्तुंग में अल फलाह रोड पर स्थित मदीना मस्जिद के पास देखने को मिली। धमाके से पहले लोग लोग ईद मिलाद-उन नबी के मौके पर जुलूस में हिस्सा लेने के लिए एक जगह पर इकट्ठा हो रहे थे। बता दें कि इस धमाके में मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अबतक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस हमले के पीछे कौन है या इस हमलो को क्यों अंजाम दिया गया, अबतक इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि जियो न्यूज के मुताबिक 20 लोगों की मौत हुई है और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में बम धमाका हुआ है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में मस्जिदों और वहां नमाज पढ़ने आए लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।