बीएन यादव कोरबा। 19 अप्रैल मंगलवार को शासकीय हाईस्कूल दर्री मे मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे भारत में सभी शाखाओं के माध्यम से रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन कर रही है,इसी कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा शासकीय हाई स्कूल दर्री में 19 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे से बिलासा ब्लड बैंक कोरबा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है,मंच के साथियों ने सभी से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रक्तदान करे,आपका किया हुआ रक्तदान जरूरतमंदो को नया जीवन प्रदान करता है,साथ ही साथ सभी रक्तदाताओं को मंच द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा,।इसके साथ ही मंच द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन उसी दिन स्वास्थ्य विभाग एवम् स्थानीय डॉक्टरों के सहयोग से किया जा रहा है,जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा,।मंच के सदस्यों ने सभी से अपील कि है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने एवम् स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठावें।
19 अप्रैल को शासकीय हाई स्कूल दर्री में मारवाड़ी युवा मंच करेगी रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES