ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे खास किस्म के आम, 12 सालों से दीदी निभा रहीं परंपरा
बंगाल की ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री आवास में हिमसागर, लक्ष्मणभोग और फाजली प्रजाति के आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के रूप में भिजवाए हैं, पश्चिम बंगाल में पैदा होने वाले या खास आम की प्रजातियों की सबसे अच्छी नस्लों में गिने जाते हैं। इनका खास स्वाद भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है।
नई दिल्ली : राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य के आम की खास किस्में भेजीं हैं। 12 साल की परंपरा का पालन करते हुए इस साल भी सीएम ममता बनर्जी ने मौसमी फल प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे। सीएम ममता बनर्जी के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि आमों को बुधवार शाम को डिस्पैच किया गया है।
हिमसागर, फाजली, लंगड़ा और लक्ष्मण भोग सहित चार किलोग्राम विभिन्न किस्मों के आमों को प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली के पते पर एक सजावटी बक्सों में भेजा गया है। आम की ये पेटियां एक-दो दिनों में नई दिल्ली पहुंच जाएंगी।