CHHATTISGARH STATE अंबिकापुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: तीन TI, तीन SI और तीन ASI के तबादले आदेश जारी November 14, 2024 muskan अंबिकापुर रायपुर : अंबिकापुर में पुलिस विभाग में तबादले के तहत तीन नगर निरीक्षक, तीन सब इंस्पेक्टर और तीन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। यह आदेश सरगुजा एसपी योगेश पटेल द्वारा जारी किया गया।