रायपुर में कोकीन तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही
रायपुर:– कोकीन तस्करी मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि कोकिन तस्करी नागपुर से नहीं बल्कि मुंबई से पहुंच रहा था और नागपुर से स्मैक की सप्लाई हो रही थी। पूछताछ में कई रसूखदारों के नाम भी सामने आए हैं। फिरहाल खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। ड्रग पैडलर्स के पास से पुलिस को वजन नापने की डिजिटल मशीन मिला है। इस मशीन से एक ग्राम से कम का भी वजन नाप सकती है।
2 आरोपी पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी को बैरनबाजार से पुलिस ने दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 ग्राम कोकीन बरामद किया है और लगभग 4 हजार रुपए प्रति ग्राम कोकीन की कीमत है।पूछताछ में कई बड़े लोगो के नाम सामने आ रहे हैं।