“बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, शव लेकर कैंप लौटे जवान”

सुकमा:  बस्तर में माओवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। भेज्जी के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों को पहले से सूचना मिली थी कि नक्सलियों का जमावड़ा वहां है। एक दिन पहले ही ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा में घुसे थे, जहां ओडिशा पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था तथा उसी दौरान एक जवान भी घायल हो गया था।। घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में थी।